अफगानिस्तान के कुंदूज में एक अस्पताल पर हुए अमेरिकी हवाई हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। अमेरिका ने शुक्रवार देर रात 2.15 बजे तालिबान को निशाना बनाने के लिए हवाई हमले किए, लेकिन इसमें एक अस्पताल भी चपेट में आ गया। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन सेना (नाटो) के प्रवक्ता कर्नल ब्रायन ट्राइब्स ने इस हमले की पुष्टि की।

कर्नल ब्रायन ने कहा कि यह अस्पताल अफगानिस्तान के कुंदूज शहर में चिकित्सा सहायता समूह मेडिसिन्स सान्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) द्वारा संचालित था। उन्होंने कहा कि हमले में अस्पताल को भारी नुकसान हुआ है। कर्नल ने बताया कि हमले में अस्पताल एक ही झटके में तबाह हो गया और अस्पताल की इमारतों में भीषण आग लग गई। मालूम हो कि अमेरिका कुंदूज शहर को तालिबान के कब्जे से छुड़ाने के लिए लगातार हवाई हमले कर रहा है।

हमले के वक्त हॉस्पिटल में थे 185 लोग: सूत्रों के अनुसार, जिस वक्त हमले हुए उस समय अस्पताल में 105 मरीज और मेडिकल स्टाफ के 80 लोग मौजूद थे। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, हमला ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी रूम को निशाना बनाकर किया गया था।