
दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर यूपी के दादरी का बिसहेड़ा गांव शनिवार को सियासत का नया अड्डा बना रहा. असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल के बाद शाम होते-होते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दादरी पहुंच गए. बीफ खाने की अफवाह पर मारे गए इखलाक के घर. उनके परिजनों से मिलने. राहुल अपने काफिले के साथ दादरी पहुंचे.
देश को कमजोर करती है नफरत
लोगों के बीच नफरत भारत को कमजोर बनाती है. हमें साथ-साथ खड़े रहना चाहिए और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ लड़ना चाहिए. यह बंद होनी चाहिए. यह देखकर बड़ा दुःख होता है कि दशकों से जो विश्वास और सौहार्द बनाया गया है, उसे नफरत की राजनीति से नष्ट कर दिया जा रहा है.