पटना। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के बांका में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। चुनाव की घोषणा के बाद मोदी ने बिहार में रैली कर शंखनाद कर दिया। इस रैली में उन्होंने कहा कि आज की भीड़ को देखकर लगता है कि बिहार में आने वाले दिनों में दो बार दीवाली मनेगी। एक बार चुनाव के नतीने आने के बाद और फिर दीवाली के दिन।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के विकास के बिना भारत का विकास असंभव है। इसलिए भारत के लिए ये सबसे ज्यादा जरुरी है कि बिहार का तेजी से विकास हो। मोदी ने कहा कि बिहार में चुनाव के ऐलान के बाद ये मेरी पहली रैली है। मैं इसे रैली नहीं रैला कहूंगा।

अमरीका में भी बिहार के लिए है चिंता

मोदी ने कहा कि जब मैं अमरीका गया था, तो वहां मुझे बिहार के लोग मिले� थे। उनकी बातें सुनकर मुझे लगा कि वे बिहार के पिछड़ेपन को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को रोजगार मिले और माताओं बहनों की ताकत से भारत आगे बढ़े,� इसके लिए मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं। आप इस चुनाव में भाजपा को जिताकर भारत के विकास में अपना योगदान दें।

मोदी ने नीतीश को कहा- अहंकारी

मोदी ने कहा कि जब कोसी में बाढ़ आई थी तब मैंने बिहार को पांच करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन नीतीश इतने अहंकारी हैं कि उन्होने ये पैसे वापस कर दिए। कल ये स्पेशल पैकेज के 165� करोड़ भी लौटा सकते हैं, जो मैंने आपके लिए दिया था। मोदी ने कहा कि आपने जातिवाद, अहंकारवाद, वंशवाद सब झेला है। अब मुझे विकासवाद के लिए एक मौका दीजिए। सारी समस्याओं का समाधान विकास में ही है।

माओवाद पर किया हमला

बांका में मोदी ने अपनी रैली में कहा कि बांका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। आज मैं बांका के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि वे अपना और अपनों का खून बहाकर किसी का भला नहीं कर सकते। जो लोग बुलेट पर भरोसा करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बुलेट कि कोख से सिर्फ विनाश पैदा होता है और बैलेट से विकास। इसलिए आप बुलेट को छोड़कर कर बैलेट का इस्तेमाल करें।�