भोपाल। टोल प्लाजा खत्म करने की मांग को लेकर देशव्यापी ट्रक और ट्रांसपोर्टर की हड़ताल को लेकर आज प्रदेश में भी सभी जिलों में ट्रकों के पहिये थमे हुए हैं। कुछ स्थानों पर तो बस और नगर वाहन सेवाओं ने भी हड़तालियों की मांगों का समर्थन किया है। हड़तालियों ने मांगों के समर्थन में कई स्थानों पर जाम भी लगाए और छिंदवाड़ा में तो स्कूल बस में तोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड पर जब सड़क पर हंगामा किया तो उन्हें हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। सीहोर में भी बस हड़ताल का असर देखा गया, यहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्टर आज देशभर में टोल प्लाजा समाप्त करने और टोल परमिट जारी करने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए हैं। इस हड़ताल का प्रदेश में जबरदस्त असर दिखाई दिया। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले आयोजित इस हड़ताल को लेकर भोपाल में बनाई गई भोपाल ट्रक ट्रांसपोर्ट अथॉर्स समिति के कमल पंजवानी, अजय शर्मा, ठाकुरदास, अब्दुल वहीद आदि का कहना है कि बुधवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता विफल होने पर आज हड़ताल हो रही है।

हड़ताल में दूध, सब्जी, गैस, पेट्रोल-डीजल आदि में लगे भारी वाहनों को इससे मुक्त रखा गया है और जो वाहन बुकिंग पर पहले से निकले हैं वे जहां हैं वहीं खड़े हो जाएंगे। भोपाल में अयोध्या बायपास पर सभी वाहन खड़े कर दिए गए हैं।

स्कूल बस में तोड़फोड़

छिंदवाड़ा में हड़ताली ट्रक ऑपरेटर व ट्रांसपोर्टर ने स्कूल बस में ही तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद ये लोग बस स्टैंड पर सड़क पर हंगामा करने लगे तो एसडी नमशिवाय अरजरिया, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व टीआई विजय पुंज ने समझाइश दी लेकिन जब वे नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

नेशनल हाइवे 69 पर जाम लगाया

बैतूल में हड़ताली ट्रक ऑपरेटर व ट्रांसपोर्टर ने नेशनल हाइवे 69 पर बडोरा गांव के पास जाम लगा दिया। बस, ट्रक और जीपों का आवागमन रोक दिया गया। सुबह नौ बजे लगाए गए जाम के बाद पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने समझाइश देकर स्थिति संभाली।

बसें नहीं चलीं

राजगढ़ जिले में टोल प्लाजा समाप्त करने और टोल परमिट जारी करने की मांग को लेकर आयोजित हड़ताल में बस ऑपरेटर्स ने भी साथ दिया। बस संचालकों ने अपनी वाहन नहीं चलाए जिससे आम लोगों को बेहद परेशानी हुई।

बालाघाट : बस स्‍टेंड पर सुबह से ही जबलपुर और अन्‍य स्‍थानों तक जाने के लिए यात्री जुटने लगे, लेकिन बसें नहीं चलने की वजह से वे परेशान होते रहे। बालाघाट से इंदौर जाने वाली बसें भी बंद रहीं।

सतना : बसों की हड़ताल की वजह से यात्री परेशान हुए, बस स्‍टेंड पर पुलिस मौजूद रही।

आलीराजपुर: यहां स्कूल बसें भी बंद रहीं, जिसके चलते दो स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। उधर इनके साथ आटो रिक्शा चालक भी हड़ताल पर उतर आए हैं।

खरगोन : बस चालकों की हड़ताल के चलते खरगोन का बस स्टेंड सूना रहा। भीकनगांव में खंडवा-बडौदा मार्ग पर ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया।

नरसिंहपुर : ट्रक और बस चालकों की हड़ताल से नेशनल हाइवे 26 और 12 पर सन्नाटा पसरा रहा। जिले के सभी बस स्टेण्ड भी खाली रहे।

सेंधवा: स्‍थानीय ट्रक एसोसिएशन ने बैठक कर टोल टैक्‍स को लेकर जताया विरोध। वहीं यहां ट्रकों और बसों क पहिए भी थमे रहे।

उज्जैन : बसों के नहीं चलने से यात्री परेशान। कई डेली अप-डाउनर्स अपने दफ्तर नहीं पहुंच सके।