मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 66.12 अंक चढ़कर 26,220.95 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, चीन से अब भी सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं।

मुद्रा में अनुकूल रूख से उम्मीद से बेहतर आमदनी की संभावना में निर्यातक कंपनियों ल्यूपिन, टीसीएस, सनफार्मा और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी आई। रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को रेपो दरों में कटौती के बाद से सेंसेक्स 600 अंक के करीब चढ़ चुका है। अंतिम घंटे की बिकवाली तथा घरेलू कारखाना उत्पादन में गिरावट की वजह से बाजार का लाभ सीमित रहा।

चीन से और बुरी खबर आई है। लगातार दूसरे महीने उसकी विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट आई है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,344.19 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 26,431.80 अंक तक गया।

हालांकि, बाद में बैंकिंग, वाहन और रीयल्टी शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स का लाभ कुछ सिमटा और अंत में यह 66.12 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,220.95 अंक पर बंद हुआ। 31 अगस्त के बाद यह सेंसेक्स का सबसे उंचा बंद स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 26,283.09 अंक पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में महत्वपूर्ण 8,000 अंक के स्तर तक पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से 7,930.65 अंक तक नीचे आया। अंत में निफ्टी दो अंक या 0.03 प्रतिशत के लाभ के साथ 7,950.90 अंक पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 357.45 अंक (1.38 प्रतिशत) और निफ्टी 82.40 अंक (1.04 प्रतिशत) चढ़ा है। सेंसेक्स की कंपनियों में ल्यूपिन के शेयर में सबसे अधिक 3.62 प्रतिशत का लाभ रहा।