अहमदाबाद : गुजरात हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह 'क्रांति रैली' के दौरान हार्दिक पटेल के भाषण की जांच करे. अदालत ने कहा है कि अगर पहली नजर में हार्दिक देशद्रोह मामले में दोषी नजर आते हों, तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए.
हार्दिक पटेल की 'क्रांति रैली' से बिगड़ा माहौल
हार्दिक पटेल ने बीते 25 अगस्त को अहमदाबाद में विशाल 'क्रांति रैली' की अगुवाई की थी, जिससे प्रदेश का माहौल बिगड़ गया था. इसके बाद गुजरात में कई जगहों पर हिंसा भड़क उठी थी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अब तक स्थिति एकदम सामान्य नहीं हो पाई है.
अब 'उल्टी दांडी यात्रा' के लिए दबाव
हार्दिक पटेल ने आरक्षण की मुहिम तेज करने के लिए 'उल्टी दांडी यात्रा' निकाले जाने की बात कही है. हालांकि इसके लिए उन्हें अब तक प्रशासन की इजाजत नहीं मिल सकी है. दांडी गांव उस वक्त दुनिया भर में चर्चा में आया था, जब 12 मार्च, 1930 को महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से दांडी तक के लिए ऐतिहासिक 24 दिनों की यात्रा निकाली थी. रास्ते भर लोग इसमें जुड़ते रहे थे. उस समय इसमें एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. हार्दिक, पटेलों के लिए आरक्षण की मांग के समर्थन में इसी दांडी से मार्च निकालकर सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं.
'क्रांति रैली' में हार्दिक के भाषण की जांच हो, दोषी हुए तो होगा केस
आपके विचार
पाठको की राय