मक्का: मक्का मस्जिद में पिछले हफ्ते हुए हादसे में हुई मौतों की संख्या को लेकर सऊदी सरकार ने सफाई दी है . सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा है कि विदेशी राजनयिकों को करीब 1100 मृतकों की जो तस्वीरें नागरिकों की पहचान करने के लिए दी गई हैं, वे पूरी हज यात्रा के दौरान मारे गए नागरिकों की हैं. ये मात्र मक्का के पास हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों की नहीं हैं.

सऊदी सरकार का कहना है कि मीना में हुई भगदड़ में मारे गए हज यात्रियों की संख्या अभी भी 769 है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अल तुर्की ने बताया कि राजनयिकों को जो तस्वीरें दी गई हैं उनमें उन लोगों की तस्वीरें भी हैं जिनकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई.

इसके साथ ही उसमें उन 111 लोगों की भी तस्वीरें भी हैं जिनकी मौत 11 सितम्बर को मक्का की ग्रैंड मस्जिद में क्रेन गिरने से हुई थी. सऊदी अरब के अधिकारियों ने बताया कि मक्का शहर के पास मीना में हुई भगदड़ में मारे गए हज यात्रियों की संख्या अभी भी 769 है.

भारत और पाकिस्तान में अधिकारियों ने एक दिन पहले कहा था कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने उनके राजनयिकों को मीना के पास गत गुरुवार को मारे गए करीब 1090 व्यक्तियों की तस्वीरें दी हैं.