नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका का अपना सप्ताह भर का दौरा संपन्न कर स्वदेश लौट आए हैं. हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी विजय गोयल समेत कई बीजेपी नेताओं ने की.
दिल्ली के पालम टेक्नीकल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘एक ऐसी यात्रा के बाद दिल्ली लौट रहा हूं जिसने कई सफल परिणाम और भारत के लिए अवसरों को सृजित किया है.’
23 सितंबर को रवाना हुए मोदी का दौरा महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ समाप्त हुआ. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मुहिम को तेजी, डिजिटल इंडिया अभियान को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों का समर्थन एवं पर्यावरण संरक्षण में देश की सशक्त भूमिका उपलब्धि रही इसके साथ ही पीएम ने आतंकवाद पर भी कड़ा रुख अख्तियार किया.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र समेत विभिन्न मंचों से आतंकवाद के खिलाफ आवाज को मजबूत किया और इसे एवं इसके समर्थकों को पारिभाषित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया.
मोदी ने इस दौरे में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, बंग्लादेश की पीएम शेख हसीना, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस होलांदे, ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल सीसी, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की एवं द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं की.
सात दिनों के विदेश दौरे के बाद भारत लौटे PM मोदी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय