भोपाल। वन मुख्यालय में शनिवार को एक भृत्य के साथ आईएफएस अधिकारी वीएस होतगी द्वारा मारपीट के खिलाफ आज वनकर्मी लामबंद हो गए।
उन्होंने काम बंद कर सतपुड़ा स्थित वन मुख्यालय के बाहर सभा की। मुख्य वन संरक्षक होतगी के खिलाफ कर्मचारियों ने नारेबाजी की। कर्मचारियों ने होतगी के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई।
भोपाल में मारपीट के खिलाफ वनकर्मियों ने काम बंद किया
आपके विचार
पाठको की राय