दुनिया की नंबर एक टीम सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस ने ग्वांग्झू ओपन खिताब जीत लिया है जो इस साल उनका साथ में छठा खिताब है.
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शू शिलिन और यू शियाओडी को 6-3, 6-1 से हराकर लगातार दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीता. खिताब की राह में उन्होंने एक सेट भी नहीं गंवाया.
सानिया का यह 2015 में सातवां और हिंगिस के साथ छठा खिताब है. उसने सिडनी में बेथानी माटेक सैंड्स के साथ खिताब जीता था.
सानिया और हिंगिस ने मार्च में जोड़ी बनाने के बाद से 13 में से छह टूर्नामेंट (इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और ग्वांग्झू) जीत लिये हैं. अब उनका साथ में जीत हार का रिकार्ड 42.7 है.
पहले दौर में बाय पाने के बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लीना फ्राइडसैम और मोनिका निकुलेस्कू को 6-2, 6-3 से हराया जबकि जूलिया ग्लश्को और रेबेका पीटरसन को सेमीफाइनल में 6-3, 6-4 से हराया.
सानिया ने सत्र का सातवां खिताब जीता, हिंगिस के साथ छठा
आपके विचार
पाठको की राय