बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर ने किया है नया काम दर्शकों के सामने कुछ नया लाने के लिए। इस बार मशहूर फिल्म 'एलिजाबेथ' के इस फिल्मकार ने हाथ मिलाया है शेक्सपीयर की रचनाओं पर फिल्में बनाने के लिए ऑस्कर विजेता रही अपनी फिल्म की टीम के साथ। अब देखना ये है कि शेखर कपूर इस टीम के साथ मिलकर क्या नया धमाका करते हैं।
ऐसी है जानकारी
फिलहाल शेखर कपूर अब हो गए हैं पूरी तरह से व्यस्त अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर। इसके लिए इन दिनों वह बिजी हैं इस श्रृंखला के लिए कलाकारों का चुनाव करने में। फिल्म को लेकर अपने उत्साह को वास्तविक रूप में बयां करने के लिए इन्होंने भी लिया है सोशल मीडिया का सहारा। सोशल मीडिया के जरिए ही इन्होंने इस बात की जानकारी दी है।
शेखर कपूर ने किया पोस्ट
टि्वटर पर इन्होंने पोस्ट किया है कि क्रेग पीयर्स की ओर से शेक्सपीयर पर लिखी गई बेहतरीन श्रृंखला फिल्म बनाने के लिए 'एलिजाबेथ' के अपने सहयोगियों के साथ एक बार फिर मिलकर काम करना बेहद अद्भुत अनुभव है। बता दें कि कुल मिलाकर बाफ्टा पुरस्कार जीत चुके ये निर्देशक फिल्म के लिए मशहूर हॉलीवुड लेखक क्रेग पीयर्स के साथ काम कर रहे हैं। क्रेस पीयर्स के बारे में बता दें कि इन्होंने 'द ग्रेट गैट्सबाई' और 'रोमियो जूलियट' जैसी फिल्मों की पटकथा तैयार की है। फिल्म दर्शकों के बीच काफी हिट भी रही है।
शेखर कपूर अब लाने वाले हैं कुछ ऐसा नया और इंट्रेस्टिंग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय