नई दिल्ली।विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में जारी गिरावट और घरेलू मांग फीकी पडऩे से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 260 रुपए गिरकर 26990 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 585 रुपए लुढ़ककर 35915 रुपए पर बोली गई।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.5 प्रतिशत लुढ़ककर 1148.6 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.7 प्रतिशत कमजोर होकर 1145.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन द्वारा इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बयान से डॉलर में आई तेजी के कारण पीली धातु में गिरावट दर्ज की गई।
उन्होंने कहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस साल के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे निवेशकों के निवेश से दूरी बनाने के कारण सोना की कीमत में गिरावट देखी गई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.3 प्रतिशत टूटकर 15.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विदेशी बाजारों के नकारात्मक संकेत और घरेलू मांग उतरने से सोना स्टैंडर्ड 260 रुपए लुढ़ककर 26990 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 400 रुपए की तेजी के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 26840 रुपए प्रति दस ग्राम आ गया। पीली धातु की नरमी का असर आठ ग्राम वाली गिन्नी पर भी पड़ी और यह 100 रुपए गिरकर 22400 रुपए पर आ गई। घरेलू औद्योगिक मांग फिसलने से चांदी हाजिर भी 585 रुपए कमजोर होकर 35915 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। शुक्रवार यह 1100 रुपए की तेजी के साथ 36500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। चांदी वायदा भी 136 रुपए लुढ़ककर 36089 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली भी एक-एक हजार रुपए उतरकर क्रमश: 52 हजार रुपए और 53 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।