नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व में नंबर एक है और इतनी मजबूत टीम के लिए घरेलू सीरीज में 5 गेंदबाज या 6 बल्लेबाज से इतर और बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।
शास्त्री ने कहा कि टीम कभी स्थायी रणनीति के साथ नहीं उतरती है। हमें स्थिति के अनुसार चलना होता है। क्रिकेट के खेल में होता है। यदि आप उनके हिसाब से बेहतर रणनीति नहीं बनाएंगे तो विपक्षी टीम पलटवार कर सकती है। ऐसे में हो सकता है कि आपको 6 बल्लेबाजों की जरूरत हो और करीब 4 गेंदबाजों की ही जरूरत हो। परिस्थितियों के हिसाब से चलना होगा। उन्होंने कहा कि हमें विपक्षी टीम को समझना होगा और यह सबसे अहम है। उसके बाद ही निर्णय करना होगा कि किन खिलाड़ियों को उतारना है और क्या संयोजन होगा। हमारी रणनीतियों में लचीलापन होना जरूरी है और बल्लेबाजी क्रम में भी लचीलापन होना चाहिए। श्रीलंका में जब दोनों ओपनर उपलब्ध नहीं थे तो चेतेश्वर पुजारा ने शीर्ष क्रम में खेला था। अजिंक्या रहाणे नंबर पांच पर सफल रहे थे लेकिन उन्हें रोहित शर्मा के स्थान पर नंबर तीन परे खेलाया गया।
शास्त्री ने कहा कि बल्लेबाजों के लिए हर क्रम पर खेलने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी किसी एक क्रम पर खेलने का आदी नहीं है। एक बल्लेबाज के तौर पर यदि आप शीर्ष क्रम पर खेल रहे हैं तो आपको टीम की जरूरत के हिसाब से बाकी क्रम में भी खेलने का अभ्यास होना चाहिए। कई बार कुछ अनचाही परिस्थितियां आती हैं और उसके लिए तैयार होना चाहिए।
द. अफ्रीका NO.1 टीम है लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे: शास्त्री
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय