नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पडऩे के बावजूद घरेलू मांग में आई तेजी की बदौलत आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए उछलकर एक माह के उच्चतम स्तर 27,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह मजबूत औद्योगिक मांग के बल पर चांदी भी एक सप्ताह से अधिक की सबसे ऊंची 1100 रुपए की एकदिनी छलांग लगाकर 36,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कारोबारी दिवस एक माह के उच्चतम स्तर 1156.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा सोना हाजिर आज 0.5 प्रतिशत लुढ़ककर 1147.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमरीकी सोना वायदा भी 0.6 प्रतिशत टूटकर 1146.9 डॉलर प्रति औंस रहा।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन के इस साल से ब्याज दरों में बढ़ौतरी शुरू करने के बयान से डॉलर में आई तेजी से पीली धातु की कीमत में गिरावट देखी गई।
येलेन ने कहा, "मैं और फेड रिजर्व के मेरे अन्य सहयोगियों को उम्मीद है कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य का ब्याज दरों में बढ़ौतरी शुरू करने के हमारे फैसले पर असर नहीं पड़ेगा। इसलिए इस साल से ही दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा। इससे हतोत्साहित निवेशकों के निवेश से दूरी बनाने के कारण सोना की कीमत में गिरावट देखी गई। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.36 प्रतिशत गिरकर 15.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।