लखनऊ /मथुरा: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों के विकास को लेकर गंभीर है। हर हाथ को काम और हर हाथ को पानी देने का सपना पूरा करना है।
मथुरा के दीन दयालधाम में आयोजित पुनर्जागरण यात्रा के समापन अवसर पर राजनाथ ने कहा कि भारत अकेला ऐसा देश है, जहां 50 फीसदी लोग युवा हैं और इसी वजह से देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।
गृहमंत्री ने कहा कि युवाओं के सामने गरीबी एक बड़ी चुनौती है। अगर सभी लोग पंडित दीन दयाल के पदचिन्हों पर चलें तो गरीबी आसानी से मिटाई जा सकेगी। हर ‘हाथ को काम और हर हाथ को पानी’ का सपना पूरा करना है। सरकार कम ब्याज दर पर पैसा देने को तैयार है, जिसका लाभ युवा ले सकते हैं। भारत पुनर्जागरण यात्रा में देशभर के करीब 15 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया। यह यात्रा गत वर्ष 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी। मथुरा में कार्यक्रम के समापन के बाद राजनाथ सिंह शुक्रवार की शाम तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे।