भारत के व्यापक रक्षा आधुनिकीकरण कार्यक्रम की ओर बढ़ते कदमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी रक्षा क्षेत्र के कॉरपोरेट दिग्गजों को भारत में निर्माण के लिए आमंत्रित किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री शुरू से ही कह रहे हैं कि हमारी शीर्ष प्राथमिकता है कि रक्षा निर्माण भारत में होना चाहिए।

प्रधानमंत्री के इस संदेश से लोकहिड मार्टिन की अध्यक्ष मार्लिन हेवसन और अन्य कॉरपोरेट प्रमुखों को अवगत कराया गया जब कल उन सबसे विभिन्न अवसरों पर मुलाकात हुयी। स्वरूप ने कहा कि हमने उन्हें बताया कि भारत आपको एक बड़े बाजार की पेशकश कर रहा है। भारत में सभी तरह के निर्माण की जरूरी सुविधाएं हैं। वहां सक्षम कार्यबल है। हम इसके लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने को तैयार हैं। भारत में रक्षा निर्माण हम दोनों के लिए फायदेमंद स्थिति है। प्रधानमंत्री के साथ आमने सामने की बैठक के दौरान हेवसन ने कहा कि वह भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं।