राजस्थान में खनन ठेकों के आवंटन में गड़बड़ी के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परणामी ने संवाददाता सम्मेलन कर खनन घोटाले में बीजेपी सरकार पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया. परणामी ने कहा कि खनन ब्लॉकों के लिए नीलामी के आवेदन कांग्रेस के शासन में ही जारी किए गए थे. भाजपा के काल में ये गड़बड़ी सामने आई है. अपनी गलतियों को छिपाने के लिए कांग्रेस आरोप लगा रही है.इससे पहले, कांग्रेस ने राजस्थान के खनन घोटाले का मुद्दा उठाया था. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इसे देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था.
पायलट ने कहा कि वसुंधरा पीएम की नाक के नीचे 2 लाख करोड़ के इस घोटाले में शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए. वसुंधरा को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेस का आरोप- खनन घोटाले में शामिल थीं वसुंधरा, कहा- पीएम की नाक के नीचे हुआ घोटाला
आपके विचार
पाठको की राय