जबलपुर। व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले में गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम ने चैरीताल में कोचिंग संचालक के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में गुरुवार सुबह एक साथ सीबीआई ने 40 ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें सीबीआई भोपाल और जबलपुर की टीम सुबह चैरीताल निवासी कोचिंग संचालक संतोष गुप्ता के ठिकानों पर पहुंची और छापा मार कार्रवाई कर रही है।

विदित हो कि व्यापमं घोटाला उजागर होने के बाद संतोष गुप्ता के यहां जबलपुर की सबसे पहली कार्रवाई हुई थी। सीबीआई टीम छापामार कार्रवाई कर रही है।