ग्वालियर। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 18 लोगों को और डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू पीड़ितों में इस बार ग्वालियर के तीन लोग हैं।

सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस जिन 105 मरीजों के सैंपल जीआरएमसी की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे गए थे, उनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आ गई है। इस रिपोर्ट में ग्वालियर के 3, मुरैना के 2, दतिया, श्योपुर व उत्तर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति को डेंगू की पुष्टि हुई है। इस बार भी सर्वाधिक 10 डेंगू पीड़ित शिवपुरी में मिले हैं।

ग्वालियर के पीड़ित

डालचंद्र 22 वर्ष निवासी श्याम नगर ग्वालियर-बीआईएमएआर, निर्मला पाठक 48 वर्ष लक्ष्मीगंज- परिवार हॉस्पिटल, शाहरुख 73 वर्ष ललितपुर कॉलोनी-जेएएच में भर्ती है।