ग्वालियर। उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी बुधवार को ग्वालियर आएंगे। वे यहां बतौर मुख्य अतिथि डॉ. राममनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। वे दोपहर 3:20 पर विशेष विमान से वायुसेना के विमानतल पर पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति यहां से सड़क मार्ग से रवाना होकर शाम 4:05 बजे आईटीएम यूनिवर्सिटी के तुरारी स्थित कैंपस पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद शाम 5:25 पर वे आईटीएम यूनिवर्सिटी से विमानतल के लिए रवाना होंगे। शाम 6:05 बजे उपराष्ट्रपति विशेष विमान से वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर आगमन पर उप राष्ट्रपति का स्वागत महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह करेंगी। वे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उप राष्ट्रपति का स्वागत करेंगी।
राज्यपाल रामनरेश यादव भी आएंगे-
राज्यपाल रामनरेश यादव भी बुधवार को ग्वालियर आएंगे। वे प्रदेश शासन के हैलिकॉप्टर से दोपहर 12 बजे महाराजपुरा विमानतल पर पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री यादव यहां से सर्किट हाउस मुरार पहुंचकर विश्राम करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री यादव दोपहर 3:15 बजे वायुसेना के विमानतल पर उप राष्ट्रपति की अगवानी करने पहुंचेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति के साथ वे आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम को उप राष्ट्रपति को विदाई देने के बाद वे वायुमार्ग से वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे।
उप राष्ट्रपति आज ग्वालियर आएंगे
आपके विचार
पाठको की राय