
भोपाल। राजधानी के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक मंत्रालय के सामने बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दिनदहाड़े ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर की महिला पीए के गले से मंगलसूत्र और माला उड़ा ले गए। ताज्जुब की बात यह है कि इस इलाके में पुलिस के तीन प्वाइंट और पीसीआर वैन चौबीसों घंटे तैनात रहती है, लेकिन किसी को आरोपी दिखे तक नहीं।
जहांगीराबाद सीएसपी सलीम खान के मुताबिक निरूपम स्टेट होशंगाबाद रोड निवासी सुधा त्रिपाठी (51) पति एसके त्रिपाठी ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर की पीए हैं। मंगलवार दोपहर 12.25 बजे वे ऑटो से सतपुड़ा भवन के सामने पहुंचीं। वे ऑटो वाले को किराया दे रही थीं तभी उनके पीछे से किसी ने गले में जोरदार झपट्टा मारा। वे घूमकर जमीन पर गिर पड़ी।
इससे पहले कि वे कुछ समझ पातीं बाइक सवार उनके गले से मंगलसूत्र और माला लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन आरोपी मंत्रालय के सामने से होते हुए फरार हो गए। पुलिस ने लूटे गए माल की कीमत 75 हजार रुपए दर्ज की है।
गले में लगी चोट
मंगलसूत्र और माला खींचने के कारण सुधा के गले में चोट लग गई। उनका गला कट गया था। उन्होंने मीडिया से किसी भी तरह की बात करने से इंकार कर दिया।
दो घंटे चली कार्रवाई
घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस सुधा को अपने साथ थाने ले आई। यहां मौका मुआयने से लेकर रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस को दो घंटे लगे। दोपहर करीब ढाई बजे कानूनी कार्रवाई के बाद वे थाने से घर के लिए चली गईं।
इतनी सुरक्षा फिर भी चूक
विधानसभा, मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन होने के कारण अरेरा हिल्स भोपाल का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। यहां की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे पुलिस प्वाइंट लगे रहते हैं।
यहां लगते हैं प्वाइंट
ठंडी सड़क - चिनार पार्क से अरेरा हिल्स पर आने-जाने वाली सड़क पर जहांगीराबाद पुलिस का चेकिंग प्वाइंट रहता है।
मंत्रालय के सामने - मंत्रालय के सामने तिराहे पर पुलिस का दूसरा प्वाइंट रहता है।
जेल पहाड़ी - एमपी नगर से पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस का तीसरा चेकिंग प्वाइंट रहता है।
पीसीआर वैन - चेकिंग प्वाइंट के अलावा एक पीसीआर वैन इस इलाके की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग करती रहती है।
एमपी नगर पुलिस थाना- इसके अलावा यहां एमपी नगर पुलिस थाना भी काफी पास है।
तीन दिन में 6 लूट, काले रंग की बाइक से 5
राजधानी में बीते पांच दिन में यह 6 लूट हो चुकी हैं। खास बात तो यह है कि सभी घटनाएं साउथ भोपाल में हुई है। इनमें से भी 5 वारदातों में आरोपियों ने काले रंग की बाइक का उपयोग किया और चार वारदातों में आरोपियों की संख्या 2 आई है। एसपी अंशुमान सिंह ने आरोपियों का पता लगाने टीम भी बनाई, लेकिन अब तक उसके हाथ भी कोई सफलता नहीं लग पाई है।
सीधी बातः अहम सुराग मिले, यह प्रोफेशनल गिरोह का काम
डीआईजी रमन सिंह सिकरवार
रिपोर्टर : साउथ भोपाल में अचानक लूट की घटनाएं कैसे बढ़ गईं?
डीआईजी : बीते 3 दिन में लूट की आधा दर्जन वारदातें चिंता का कारण हैं। लूट के बढ़ने के कारणों का पता लगा जा रहा है। दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है।
रिपोर्टर : क्या मंत्रालय जैसे इलाके में लूट होना पुलिस पर सवलाई निशान नहीं है?
डीआईजी : आप सही कह रहे हैं। अरेरा हिल्स पर इस तरह की वारदात पुलिस के लिए चुनौती है।
रिपोर्टर : सभी वारदातों में काली बाइक और दो बदमाश हैं। कहीं कोई नया गिरोह तो सक्रिय नहीं हो गया?
डीआईजी : यह काम किसी प्रोफेशनल और पुराने गिरोह का है। लंबे समय से फरार लुटेरों की तलाश की जा रही है। कुछ अहम सुराग मिले हैं।