फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख और वूल्फबर्ग के बीच मुकाबले के दौरान रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने 9 मिनट में पांच गोल कर इतिहास रचा। रॉबर्ट लेवानडॉस्की उस वक्त मैदान पर उतरे जब बायर्न म्यूनिख, वूल्फबर्ग से 0-1 से पिछड़ रहा था। लेवानडॉस्की ने 9 मिनट में पांच गोल करके टीम पर खास प्रभाव छोड़ा।
जो लोग इस उपलब्धि पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें बता दें कि वूल्फबर्ग बंडसलीगा टेबल पर तीसरे नम्बर पर है। पिछले साल लीग में ये क्लब दूसरे नम्बर पर रहा था।
रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने 9 मिनट में 5 गोल कर रचा इतिहास
आपके विचार
पाठको की राय