मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका ने तो रणबीर को ब्रो तक कह डाला। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने पीवीआर में अपनी आगामी फिल्म तमाशा का ट्रेलर लॉन्च किया। इवेंट के दौरान जब दीपिका ने रणबीर को ब्रो कहकर पुकारा तो वहां उपस्थित सभी लोग हैरान रहे गए। इवेंट में रणबीर ने अपने बर्थडे के प्लान भी अपने प्रशंसकों से शेयर किए। रणबीर ने कहा कि उन्हें बर्थडे अच्छा नहीं लगता। रणबीर के अनुसार जन्मदिन उनको दुखी कर देता है।

जब दीपिका ने रणबीर से उनके जन्मदिन को कैसे स्पेशल बनाए इस बारे में पूछा तो रणबीर ने जवाब दिया कि उन्हें डर्टी मैसेज भेजना बंद करें। इस पर दीपिका ने रणबीर से कहा कि नाइस एडवाइस ब्रो। इस इवेंट में फिल्म के डॉयरेक्टर इम्तियाज अली, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर भी मौजूद थे। फिल्म तमाशा 27 नवंबर को रिलीज हो रही है।