नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच संबंधों को लेकर आजकल काफी चर्चा हो रही है। दोनों के डेटिंग की खबरें भी सामने आ रही है। इन दोनों ने इस पर कुछ तो नहीं कहा लेकिन अक्सर ही कहीं घूमते हुए कई बार कैमरे में कैद हो चुके हैं।

ऐसा मालूम पड़ता है आलिया और सिद्धार्थ ने एक-दूजे के हो गए। हालांकि वे अपने संबंधों को सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। डेटिंग की खबरों पर सिद्धार्थ ने कहा कि कुछ चीजों पर जब आप कुछ खास तरीके से बोलते हैं तो उनका महत्व कम हो जाता है। ऐसा खासतौर से पर्सनल लाइफ के मामले में होता है, जोकि मेरे लिए बेहद कीमती और पवित्र है। आलिया भट्ट ने भी शादी की बात खारिज किया है। उन्होंने कहा, अभी मैं 22 साल की ही हूं। अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

हाल ही में आलिया ने सिद्धार्थ में माता-पिता से मुलाकात की थी। सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ अपने माता-पिता के साथ 14 अगस्त को मुंबई के फाइव स्टार होटल के रेस्टोरेंट में मौजूद थे। और आलिया उनसे मिलने के लिए होटल पहुंची थी। आलिया ने मल्‍होत्रा परिवार के साथ खाना खाया और घंटों साथ में बिताया। लेकिन इस मुलाकात में क्या बात हुई नहीं कह सकते। ना ही इसकी तस्वीरें हैं। पर इस मुलाकात से अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों एक मजबूत बंधन में बंधने जा रहे हैं।

इससे पहले भी खबर आई थी कि सिद्धार्थ और आलिया एक साथ देखे गए। हालांकि हाल में सिद्धार्थ से पूछा गया कि आपका आलिया से क्या लव रिलेशन है तो उन्होंने कहा, अफवाहों पर ध्यान ना दें, अभी तो हमारा करियर शुरू हुआ है। अभी हम जवान हैं। शादी कहां?' सिद्धार्थ ने कहा कि वह सिर्फ 30 साल के हैं। और आजकल 30 का मतलब 20 साल है। अभी बहुत कुछ करना है।