मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 550 अंक और निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा का सुधार नजर आया। बैंक निफ्टी में 550 अंकों तक की रिकवरी हुई।

सेंसेक्स 171.15 अंक यानी 0.67 फीसदी तेजी के साथ 25,822.99 पर बंद हुआ। निफ्टी 33.95 अंक या 0.43 फीसदी बढ़त लेकर 7,845.95 के स्तर पर रहा। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग, रियल्टी और तेल-गैस इंडेक्स में 1.7-1 फीसदी तेजी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी में 1.6 फीसदी उछाल आया। लेकिन, पावर, टेक्नोलॉजी और ऑटो शेयर बिकवाली के दबाव में रहे।

केर्न इंडिया, वेदांता, ल्यूपिन, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में सबसे ज्यादा 4.5-1.7 फीसदी तेजी आई। दूसरी ओरएनएमडीसी, बॉश, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, बीएचईएल, बजाज ऑटो और सन फार्मा जैसे शेयरों की ट्रेडिंग 4-0.4 फीसदी गिरावट पर बंद हुई।