500 और 1000 रुपये नकली नोटों के चलन को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाया है. रिजर्व बैंक अब जल्द ही नए बैंक नोट जारी करेगा. ये नोट ऐसे होंगे जिसे दृष्टिहीन भी छूकर पहचान सकेंगे कि यह 500 का नोट है या 1000 का . आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, दृष्टिहीन व्यक्ति बैंक नोटों की आसानी से पहचान कर सके, इसके लिए दो और खूबियां जोड़ी गई हैं.
देश में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों में गड़बड़ी होने की शिकायतें काफी लंबे समय से सामने आ रही हैं. जिससे कुछ समय पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नोटों में काफी बदलाव करने का ऐलान किया था. इतना ही नहीं इस दिशा में काफी तेजी से काम भी शुरू कर दिया था.
रिजर्व बैंक ने कहा कि यह नया 500 रुपये और 1000 रुपये के इन नोटों के दोनों नंबर पैनलों के अंक अब बाईं से दाईं ओर बढ़ते क्रम में होंगे. पहले तीन अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स की साइज पहले जैसी ही होगी. इनमें रुपये का सिंबल रहेगा. पहले तीन अल्फा-न्यूमेरिक कैरेक्टर कॉन्स्टेंट साइट में होगा.
इसके अलावा एक सबसे रोचक फीचर नोट के बाईं और दाईं ओर लाइनों के रूप में दिया गया है. 500 के नोट में ऐसी पांच-पांच लकीरें होंगी, जबकि हजार के नोट में छह-छह लकीरें होंगी.
अब दृष्टिहीन भी आसानी से पहचानेंगे 500-1000 के नोट
आपके विचार
पाठको की राय