नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारत ने बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार ने अमेरिका से 2.5 बिलियन डॉलर यानी 165 अरब रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है. सूत्रों का कहना है कि मोदी कैबिनेट ने आज ही इसे मंजूरी दे दी है.
इस सौदे के मुताबिक भारत अमेरिका कंपनी बोइंग से 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों और 15 शिनूक हेवी हेलिकॉप्टरों की खरीदारी करेगा. इस खरीदारी के साथ ही सोवियत दौर के पुराने पड़ चुके युद्धक विमानों के दौर का खात्मा हो जाएगा. अपाचे हेलिकॉप्टर सोवियत दौर के एमआई-35 की जगह लेगा.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मोदी सरकार के एक मंत्री ने बताया, "दोनों सौदों को मंजूरी दे दी गई है, इस सौदे पर 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च होंगे."
मोदी बुधवार को अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं, जहां न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. उसके बाद सिलिकॉन वैली में फेसबुक के हेडक्वार्टर भी जाएंगे, जहां फेसबुक में काम करने वालों को मोदी बताएंगे कि सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के हल के लिए कैसे अलग-अलग समुदाय के लोग मिलकर काम कर सकते हैं.
मोदी सरकार के आने के बाद अमेरिका से साथ ये बड़ा रक्षा सौदा है. हाल के सालों में भारत और अमेरिका ने अपने रक्षा और बिजनेस सौदों को काफी विस्तार दिया है, हालांकि दोनों देशों के बीच इंटेलेक्टुअल प्रोपर्टी राइट एक्ट और मार्केट एक्सेस को लेकर मतभेद है.अमेरिका भारत के साथ हर क्षेत्र में सहयोग के लिए तत्पर है क्योंकि उसे लगता है कि दबंग और ताकतवर हो रहे चीन के खिलाफ भारत उसका बड़ा सामरिक सहयोगी हो सकता है.
PM मोदी के दौरे से पहले अमेरिका से 'बड़े' रक्षा सौदे को मंजूरी!
आपके विचार
पाठको की राय