ग्वालियर। पीएमटी कांड व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने एक बार फिर शासन द्वारा दी गई सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए एसपी को एक आवेदन दिया है। आशीष का कहना है कि गार्ड उसे अकेला छोड़कर चला जाता है और रात में तो उनके साथ चलने से भी डरता है। आशीष ने पुलिस अधिकारियों से सवाल किया है कि ऐसी सुरक्षा से क्या लाभ है?

शासन द्वारा दी गई सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आशीष चतुर्वेदी ने शुक्रवार को एसपी की अनुपस्थिति में एक आवेदन रीडर शाखा को दिया है। आशीष का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर उसके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी उसकी सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं।

ये लगाए आरोप-

- 17 सितंबर को मेरी सुरक्षा के लिए आए आरक्षक प्रह्लाद ने साइकिल से मेरी सुरक्षा ड्यूटी में आने से इंकार कर दिया। इसलिए मुझे अकेले ही जाना पड़ा।

-दोपहर को 1.30 बजे उनकी जान की हिफाजत के लिए आया आरक्षक पवन शाम 6 बजे तक मेरे साथ रहा। शाम को उसके स्थान पर आने वाला आरक्षक बृजलाल नहीं आया। सिपाही पवन आईसीयू में मुझे यह कहकर अकेला छोड़कर चला गया कि बृजलाल को तुम्हारी सुरक्षा करने में डर लगता है।

- सुरक्षा गार्ड के चले जाने के बाद पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। रात 10.30 बजे मुझे अकेले ही घर जाना पड़ा। आशीष का कहना है कि कई बार शासन को लिखकर बता चुके हैं कि स्थानीय पुलिस अधिकारी मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं।