गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से जारी हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 835 पहुंच गई है। हमलों में 5300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने बताया है कि इजरायल के हवाई हमले में 29 फिलिस्तीनी मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हो गए।
हमास के बयान के मुताबिक, इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस कस्बे के सालाह अल-बर्दवील में उसके एक वरिष्ठ नेता के घर को तबाह कर दिया। इस्लामिक जिहाद मूवमेंट ने भी कहा है कि दक्षिणी गाजा पट्टी के रफह कस्बे में मूवमेंट के स्थानीय नेता सालाह अबू हसनैन अपने दो बेटों के साथ मारे गए। इजरायली लड़ाकू विमान से उनके घर पर दागे गए प्रक्षेपास्त्र में सभी की मौत हुई।