पाकिस्तान के ढुलमुल और गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण आंतकवाद निरोधी अदालत एटीसी में मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ चल रही सुनवाई आज एक बार फिर टाल दी गई है। रावलपिंडी की अदालत ने जज ए रहमान के गर्मियों की छुट्टी पर रहने का हवाला देते हुए मामले की सुनवाई 3 सितंबर तक के लिए टाल दी।
पाकिस्तान की अदालत में यह मामला आज सातवीं बार स्थगित हुआ है। मुबंई हमले के 7 आरोपियों के खिलाफ इस अदालत में सुनवाई चल रही है। मामले की पिछली सुनवाई 25 जून को होनी थी, लेकिन उस वक्त भी अदालत ने जज के अवकाश पर रहने का हवाला देकर इसे टाल दिया था। अभियोजन पक्ष के वकील के सुरक्षा कारणों से अदालत में पेश नहीं होने के कारण भी मामले की सुनवाई नियमित रूप से नहीं हो पा रही है।