इराक में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने मोसुल शहर में महिलाओं को हिजाब पहनकर चलने की सख्त हिदायत दी है। इस आतंकवादी संगठन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि महिलाओं के कपड़ों पर इस तरह का प्रतिबंध लगाना कपड़ों की वजह से होने वाली एय्याशी को रोकना है।

बयान में कहा गया है कि यह उनकी आजादी पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है लेकिन इससे उन्हें अपमान और अश्लीलता से बचाया जाएगा। आतंकवादी संगठन ने हिदायतों का पालन नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है। संगठन ने कहा है कि श्रृंगार और चमक-धमक के चक्कर में प्रतिबंधों का पालन न करने पर महिलाओं को इसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है। आईएसआईएस ने कहा है कि समाज को इसकी वजह से होने वाली हानि से बचाने और धर्म की अनिवार्यता को पूरा करने और एय्याशी से बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

सुन्नी आतंकवादियों ने कट्टरपंथी उसूलों को लागू करते हुए महिलाओं के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी तय किए हैं जिनमें कपड़े किस तरह के पहनने चाहिए जैसी बातें भी कही गई हैं। गौरतलब है कि आईएसआईएस ने पिछले महीने उत्तरी इराक के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर लिया है।