सीरिया के गृहयुद्ध पर नजर रखने वाले एक मानवाधिकार संगठन के अनुसार इस्लामिक विद्रोहियों ने 56 सरकारी सैनिकों को गोलियों से उड़ा दिया है। विद्रोहियों ने इन सैनिकों को उत्तरी पश्चिमी सीरिया के एक वायु सैनिक अड्डे से बंदी बनाया था और अब उन्होंने उन्हें सामूहिक रुप से गोलियों से उड़ा दिया।

सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने सामूहिक हत्या कुछ दिन पहले अबू अल दुहूर वायुसैनिक अड्डे पर कुछ दिन पहले की गयी। इन्हें अलकायदा से जुड़े नुसराफ्रंट ने नौ सितंबर को इदलिब प्रान्त के वायुसैनिक अड्डे से पकड़ा था। सीरियन आब्जर्वेटरी के निदेशक रमी अब्दुल रहमान ने टेलीफोन पर बताया कि इन सैनिकों को गोली से उड़ाये जाने के कुछ चित्र मिले हैं जिनसे इन्हें सामूहिक रुप से गोली से उड़ाए जाने की पुष्टि होती है।