ग्वालियर। एलकेजी के छात्र यशवीर सिंह राजपूत को गाल में चांटा मारने के मामले में जांच रिपोर्ट डीईओ के पास आ गई है। बीआरसी की इस जांच रिपोर्ट के आधार पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका प्रतिका को दोषी पाया गया है। जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि घटना वाले दिन दोषी शिक्षिका ने इतनी जोर से चांटा मारा था कि पीड़ित बच्चे का गाल सूज गया था। गुरुवार को जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग अब इस मामले में दोषी शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा। इसके लिए डीईओ द्वारा एसपी को पत्र लिखा जाएगा। ताकि दोषी शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सके।
ये था मामला
- विनय नगर सेक्टर 2 स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के एलकेजी में पढ़ने वाले छात्र यशवीर सिंह राजपूत को उसकी टीचर प्रतिका ने इतनी जोर से चांटा मारा था कि मासूम का गाल ही सूज गया। बाद में बच्चे के पिता धर्मेन्द्र राजपूत ने एसपी और कलेक्टर को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। क्योंकि इस मामले में अभिभावक की शिकायत पर कार्रवाई करने से स्कूल प्रिंसिपल ने मना कर दिया था। बाद में कलेक्टर के आदेश पर डीईओ ने बीआरसी शहर क्रमांक 1 एलके राठौर और डीआरपी लाइन शासकीय स्कूल के प्राचार्य आरके नायक के माध्यम से बुधवार को जांच कराई। जांच में शिक्षिका को दोषी पाया गया है।
मासूम को चांटा मारने वाली शिक्षिका पर होगी एफआईआर
आपके विचार
पाठको की राय