भोपाल : महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएँ 24 से 31 अगस्त के मध्य सम्पन्न होंगी। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाएँ एक से 11 सितम्बर के मध्य होंगी। पूरक परीक्षाएँ अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होना संभावित है।

संस्थान द्वारा परीक्षा की तिथियों को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्होंने ऑनलाइन/ऑफलाइन फार्म भर दिये है, तथा उनके प्रवेश पत्र जारी हो चुके है, उन सभी को 24 से 31 अगस्त के मध्य होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंने की पात्रता होगी। ऐसे विद्यालय जिनकी सम्बद्धता जारी नहीं की जा सकी है, उनके परीक्षाफल रोक लिये जायेंगा तथा सम्बद्धता न मिलने पर निरस्त किये जा सकेंगे।

ऐसे विद्यालय जिनके कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन फार्म जमा नही किये है उनकी परीक्षा पूरक परीक्षार्थियों के साथ ली जावेगी, बशर्ते उन्हें जब तक महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से सम्बद्धता प्राप्त हो जाये।

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की स्थानीय परीक्षा में उन समस्त विद्यालय के विद्यार्थियों को बैठने की पात्रता होगी, जिन्हें 28 अगस्त तक संस्थान से सम्बद्धता प्राप्त हो जाये।