दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भूकंप के जबरदस्त झटकों ने बड़ी तबाही मचाई है. चिली की राजधानी सेनटियागो में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है. 8.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इल्लापेल शहर से 55 किलोमीटर दूर पश्चिम में था.
जानकारी के मुताबिक, सेनटियागो से लगभग 246 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में तटीय इलाकों में भी भूकंप की तीव्रता 8.3 मापी गई है. पैसेफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने भूकंप के बाद चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तेज झटकों की वजह से विनाशकारी सुनामी लहरें उठ सकती हैं.
पांच की मौत, 15 घायल
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर अंदर था. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.9 बताई थी, लेकिन बाद में इसे 8.3 बताया गया. भूकंप के चलते पांच लोगों के मरने और 15 अन्य के घायल होने की सूचना है.
सुनामी की चेतावनी जारी, तटीय इलाके खाली
चिली में भूकंप के झटकों के बाद पेरू और हवाई में सुनामी की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही कैलिफोर्निया से लेकर न्यूजीलैंड तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. चेतावनी जारी होने के बाद तटीय इलाकों को खाली कराया गया है. चिली के एजुकेशन विभाग ने राजधानी समेत सभी इलाकों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.
चिली में 8.3 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, कैलिफोर्निया से न्यूजीलैंड तक सुनामी की चेतावनी जारी
आपके विचार
पाठको की राय