भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने पत्रकारों से चर्चा में स्वीकार किया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन जो नाखुश हैं वे पार्टी के भीतर अपनी बात रख रहे हैं। यह कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र है जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता अपनी बात खुलकर कह सकते हैं।

कटारे ने प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम के डाक टिकटों की छपाई बंद किए जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि क्या इससे सरकार यह संकेत देना चाहती है कि गोली चलाने वालों की मानसिकता सराहनीय है।

इसी तरह कटारे ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान और गृह मंत्री बाबूलाल गौर के बयानों की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कभी सीएम शिवराज सिंह चौहान को गंगा जैसा पवित्र बताते हैं तो कभी उनकी तुलना महात्मा गांधी व जयप्रकाश नारायण से करते हैं और इसी तरह गौर पेटलावद जैसे हादसों के बाद यह बयान देते हैं कि जब घटना नहीं होगी तभी तो कार्रवाई होगी।