भारत की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ब्रिटिश सेना की तरफ से कल लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले क्रिकेट फोर हीरोज टी20 क्रिकेट मैच में खेलेंगे।

हाल में भारतीय सेना की एलीट परा ब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण पूरा करने वाले धौनी के अलावा उनके साथी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी हेल्प फोर हीरोज एकादश टीम की तरफ से खेलेंगे जिसकी अगुवाई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास करेंगे जबकि महान सर इयान बाथम इसके मैनेजर होंगे।

इस टीम का सामना शेष विश्व एकादश से होगा जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, मैथ्यू हेडन, माहेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ के अलावा न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस और डेनियल विटोरी भी शामिल होंगे।

इस टीम के कोच गैरी कर्स्टर और मैनेजर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर होंगे। मैच से पहले धौनी और अन्य खिलाड़ियों की यूनाईटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और रक्षा मंत्री माइकल फैलन मेजबानी करेंगे। विश्व भर के क्रिकेटर बीमार, चोटिल और गंभीर से रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन के लिए धन जुटाएंगे।