मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की दूसरी शादी की अफवाहों को सुजैन की मां जरीन खान ने खारिज किया है। जरीन के मुताबिक सुजैन की जिंदगी में कोई भी नहीं है। पिछले दिनों खबरें आ रही थी कि सुजैन खान अभिनेता अर्जुन रामपाल से शादी करने जा रही है।

सुजैन की दूसरी शादी की खबरों का खंडन करते हुए जरीन बोलीं, इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है कि मेरी बेटी शादी कर रही है। उनकी जिंदगी में कोई भी आदमी नहीं हैं। हम नहीं जानते कि इस तरह की अफवाहें कौन फैला रहा है? हम ऐसी कंडीशन में हैं, जहां हां या न नहीं कह सकते। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहना बड़े दुख की बात है। हम कुछ और कहना चाहते हैं, लेकिन मतलब कुछ और निकल जाता है इसलिए चुप रहने में ही भलाई है। सुजैन बहुत मेहनती है। वह अपनी जिंदगी में खुश हैं। वह अकेले ही दोनों बच्चों की देखभाल कर रही हैं।

साल 2000 में ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन खान से शादी की थी। शादी के 14 साल बाद नवंबर 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। जोड़ी के दो बेटे हैं ऋहान और ऋदान। खबरें यह थी कि अभिनेता अर्जुन रामपाल से बढ़ती नजदीकियों के चलते सुजैन ने ऋतिक रोशन से तलाक लिया था।