कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा  को अब हमारे और आपकी तरह हवाई अड्डे पर लाइन में लगकर सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा. पहले वाड्रा को तलाशी से छूट मिली हुई थी. वाड्रा ने वीवीआईपी लिल्ट से नाम हटाए जाने का स्वागत किया है. वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा है कि मैं खुश हूं मेरा नाम वीवीआईपी लिस्ट में अब नहीं आएगा. मुझे उम्मीद है ये मामला अब खत्म हो चुका है. शुभकामनाएं.

दो दिन पहले रॉबर्ट वाड्रा ने एयरपोर्ट पर उन्हें मिलने वाले वीआईपी ट्रीटमेंट को बंद करने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि वो देश के हर एयरपोर्ट पर जाकर खुद लिस्ट में लिखे अपने नाम पर टेप चिपकाएंगे. उन्होंने अपील की थी कि उनके साथ आम नागरिकों की तरफ व्यवहार किया जाना चाहिए.

 

केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा खुद चाहते थे कि उनका नाम वीवीआईपी लिस्ट से हटा दिया जाए.

 

वाड्रा को एयरपोर्ट पर तलाशी को लेकर पहले कई बार सवाल उठे थे. सरकार ने हाल ही में कहा था कि वीवीआईपी लिस्ट से वॉड्रा के नाम हटाने का कोई इरादा नहीं है. वाड्रा ने सवाल किया था कि उनका नाम क्यों नहीं हटाया जा रहा है? उन्होंने आश्चर्य जताया था कि कहीं उनकी छवि खराब करने की साजिश तो नहीं है.