नयी दिल्ली : अभिनेता अक्षय कुमार बेहोश होकर गिर पड़े लेकिन उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री जैकलीन तालियां बजाती रही . हुआ यूं कि अक्षय ने Dizzy Goal Challange को स्वीकार किया.इस चैलेंज में आपको एक गेंद को बीच में रखकर तबतक गोल घूमना होगा जबतक आपको चक्कर नहीं आ जाता .
लगातार चक्कर काटते रहने से अचानक अक्षय कुमार गिर पड़े और बेहोश हो गये .हलांकि एकबारगी वीडियो देखने से ऐसा लगता है अक्षय कुमार शूटिंग के दौरान हुआ लेकिन दरअसल इसके पीछे कोई दूसरी वजह है.
चैलेंज
ऐसा Dizzygoal challange की वजह से हुआ है.इस चैलेंज में आपको एक गेंद को बीच में रखकर तबतक गोल घूमना होगा जबतक आपको चक्कर नहीं आ जाता है और आपको फिर गोल करना होगा. इस चैलेंज का सबसे बड़ा मकसद दुनिया से असामनता दूर करना है.
हाउसपुल -3 की शूटिंग के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े अक्षय
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय