मुंबई : बॉलीवुड में सुजैन खान को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। खबरों की मानें तो रितिक रौशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान दूसरी शादी रचाने जा रही हैं।
खबर तो यहां तक हैं कि सुजैन खान रितिक के उस करीबी दोस्त से शादी रचाने वाली हैं, जो उनके तलाक का जिम्मेदार था। आपको बता दें कि रितिक और सुजैन का तलाक हुए एक साल बीत गया है।
रितिक की दूसरी शादी को लेकर भी काफी खबरें आ चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा था कि वो कंगना के काफी करीब आ गए हैं, लेकिन दोनों ने इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया था।
रितिक और सुजैन ने दिसंबर 2000 में शादी की थी और चौदह साल बाद मई 2014 को आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन रचाएगीं दूसरी शादी!
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय