ग्वालियर : अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार से काली पट्टी बांधकर काम करना शुरू किया है। इंदौर,ग्वालियर और जबलपुर में भी जूनियर डॉक्टरों को काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज करते हुए देखा गया। सेंट्रल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिन तक प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के पीछे वजह उन मांगों पर चर्चा न होना है जिन्हें सप्ताह भर पहले सीएम को लिखे पत्र में जूडा ने उठाया था। जूनियर डॉक्टरों ने सीएम को लिखे पक्ष में स्टायपेंड बढ़ाने, कपल हॉस्टल की व्यवस्था करने, कॉलेज औऱ मरीजों के हित के लिए अस्पताल में संसाधनों की पूर्ति करने जैसी मांगे की थीं।
12 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश में जूडा का प्रदर्शन
आपके विचार
पाठको की राय