इंदौर : इंदौर में शुक्रवार को हुई रतलाम के शूटर सहजाद लाल की हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए बब्बू उर्फ सुल्तान और छब्बू उर्फ साबिर के परिजन और उनके समर्थक डीआईजी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मामले की सही तरह से जांच की मांग की। उस दौरान कांग्रेस नेता भी इनके साथ मौजूद रहे। डीआईजी से मिलने पहुंचे लोगों का कहना है कि, सुल्तान और साबिर को मामले में झूठा फंसाय़ा जा रहा है। इसलिए मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए।
सहजाद लाल हत्याकांड, आरोपियों के परिजन ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन
आपके विचार
पाठको की राय