वाशिंगटन। सिखों के खिलाफ घृणा अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच अमेरिकी गुरुद्वारों ने 50 लाख डॉलर से समुदाय की छवि बेहतर करने के लिए एक सघन राष्ट्रीय अभियान शुरू करने का फैसला किया है।
यहां सप्ताहांत के दौरान अमेरिका में सौ से ज्यादा गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों ने रणनीति पर चर्चा की। इस बैठक में हार्ट रिसर्च के ज्यॉफ गारिन और एकेपीडी मैसेज एंड मीडिया के आइजक बेकर ने विस्तृत प्रस्तुति दी। गरिन हिलेरी क्लिंटन के पूर्व शीर्ष राजनीतिक रणनीतिकार हैं, जबकि बेकर राष्ट्रपति बराक की मीडिया कंपनी एकेपीडी से जुड़े हैं। अमेरिका में समुदाय के बारे में धारणा बदलने में मदद करने के लिए सिखों ने दोनों को नियुक्त किया है।
एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में भाग लेने वाले लोगों को गरिन ने राष्ट्रीय सिख अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह समुदाय को बताएगा कि वह अमेरिकी लोगों के साथ कैसे प्रभावी तरीके से संवाद करें। अभियान के कार्यकारी निदेशक गुरविन आहुजा ने कहा कि अमेरिका में सिख समुदाय आज की तुलना में इतना अधिक शिक्षित, धनी और सफल कभी नहीं रहा। इससे पहले गुरुद्वारा के इतने नेता भी कभी एक साथ एकत्र नहीं हुए।
अमेरिकी गुरुद्वारे सिखों की छवि सुधारने के लिए चलाएंगे अभियान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय