कप्तान इयोन मोर्गन की शानदार पारी से इंग्लैंड ने चौथे वनडे मुकाबले में शुक्रवार को लीड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबर पर पहुंच गई. अब अंतिम मुकाबला फाइनल से कम नहीं होगा .
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही विकेट खो दिए थे, लेकिन वह ग्लेन मैक्सवेल (85) और जार्ज बेली (75) के बीच चौथे विकेट के लिए 137 रन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (नाबाद 50) और जान हेस्टिंग्स (नाबाद 34) के बीच आठवें विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी की मदद से सात विकेट पर 299 रन बना पाया.
इसके बाद खेलने आई इंग्लैंड का स्कोर भी एक समय तीन विकेट पर 89 रन था, लेकिन मोर्गन ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा जेम्स टेलर (41), बेन स्टोक्स (41), जैसन राय (36) और जानी बेयरस्टॉ (31) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
पैट कमिन्स (49 रन देकर चार विकेट) और मैक्सवेल ने कुछ शानदार कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद बनाए रखी. लेकिन विली (नाबाद 12) ने विजयी छक्का लगाकर उम्मीदों पर पानी फेर दिया .
जब लग रहा था कि मॉर्गन शतक जड़ने में सफल रहेंगे, तब कमिन्स की गेंद पर मैक्सवेल ने एक हाथ से उनका खूबसूरत कैच लपककर ऑस्ट्रेलिया को वापसी दिलाई. मोर्गन ने आठ चौके और दो छक्के लगाए.
मैक्सवेल का अविश्वसनीय कैच भी नहीं बचा पाया ऑस्ट्रेलिया कि हार, इंग्लैंड जीता सीरीज 2-2 बराबर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय