मुंबई। फिल्म ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी सफल फिल्मों के बाद बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन किंग अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक नीरज पांडे साथ में फिल्म ‘रुस्तम’ को प्रारम्भ करने के लिए भी तैयार हैं। इस तरह अक्षय ने इस फिल्म की रिलीज तारीख आगामी 12 अगस्त 2016 तय कर रखी है।

इस तारीख पर अभिनेता ऋतिक रोशन की पीरियड फिल्म ‘‘मोहन जोदडो’ की घोषणा भी एक साल पहले से ही कर दी गई थी। यानी अब इन दोनों फिल्मों का आमना-सामना होना भी तय ही है। ऋतिक वर्ष में केवल एक ही फिल्म पेश करते हैं जो बडे स्तर पर रिलीज भी होती हैं, व्यवसाय भी करती हैं। ऐसे में उनकी सालों बाद रिलीज होने जा रही फिल्म में अक्षय की आगामी फिल्म द्वारा मुनाफा भी कम करने की पूरी गुंजाइश भी की जा रही है। ऐसा नहीं है कि अक्षय द्वारा समान तारीख चुनना किसी रणनीति का हिस्सा है। दरअसल बात यह है कि वे एक साल में चार फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड वे कुछ वर्षों से बनाए हुए हैं।

इस साल उनकी फिल्म ‘बेबी’, ‘गब्बर’ और ‘ब्रदर्स’ रिलीज हो चुकी हैं और अब आगामी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ भी अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है। इस प्रकार आगमी वर्ष भी उनकी पांच फिल्में कतार में हैं। जैसे- जनवरी में फिल्म ‘एयरलिफ्ट’, उसके बाद ‘हाउसफुल-3’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ आनी शेष है। फिल्म ‘रुस्तम’ अगस्त के लिए तय की गई है जो एक सच्ची घटना से प्रेरित एक रोमांटिक थ्रिलर है। इसके साथ ही वह फिल्म ‘ओह माय गॉड’ की सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं जो आगामी 2016 में ही तय मानी जा रही है।