इस्लामाबाद: भारत के साथ सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार एवं शांतिप्रिय परमाणु ताकत है लेकिन वह अपनी संप्रभुता एवं सुरक्षा की हर कीमत पर रक्षा करेगा। शरीफ ने भारत के साथ 1965 की लड़ाई की 50 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे रक्षा दिवस पर अपने संदेश में कहा, ‘‘नि:संदेह पाकिस्तान एक जिम्मेदार एवं शांतिप्रिय परमाणु ताकत है।

वैसे हमें शत्रुओं की साजिशें एवं तरकीबें पूरी तरह मालूम हैं लेकिन हम संप्रभुता समानता के आधार पर अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे एवं शांतिपूर्ण संबंध बनाने की इच्छा रखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर दूं कि हम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता एवं सुरक्षा की रक्षा करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का रक्षा दिवस हमें पाकिस्तान राष्ट्र के दृढ़ निश्चय, संकल्प, साहस एवं वीरता की याद दिलाता है।
 
शरीफ ने बिना किसी का नाम लिए कहा,‘‘हम उन यादगार घटनाओं की स्वर्णजयंती मना रहे हैं जब हमारे बहादुर सैन्यबलों ने न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा की बल्कि शत्रु की नापाक साजिश विफल कर दी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बहादुर अधिकारी एवं सैनिक वैभवशाली अतीत के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने देश को आतंरिक एवं बाहरी खतरों से सफलतापूर्वक बचाते रहेंगे।’’ भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये हैं।
 
पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमावर्ती पुंंछ जिले में भारतीय ठिकानों पर आज गोलीबारी की। इस महीने यह सातवां संघर्षविराम उल्लंघन है। नवीनतम संघर्षविराम उल्लंघन एेसे समय में हुआ है जब एेसी खबरें हैं कि भारत और पाकिस्तान नौ सितंबर से अपने सीमा प्रहरियों की पांच दिवसीय महानिदेशक स्तर की बैठक करेंगे।