नई दिल्ली : सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजारों की शुरूआत अच्छी तेजी के साथ हुई है। हालांकि आज एशियाई बाजारों में थोड़ी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है लेकिन घरेलू बाजार इससे अछूते रहे और शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सैंसेक्स में 155 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और निफ्टी भी 42 अंक चढ़कर 7700 के एकदम करीब आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बढ़त दर्ज की जा रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 155.17 अंक यानि 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 25357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42.15 अंक यानि 0.55 फीसदी चढ़कर 7697 के स्तर पर आ गया है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। पीएसयू बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल है। मीडिया, फार्मा, रियल्टी और सर्विस सेक्टर में अच्छी बढ़त बनी हुई है। इंफ्रा शेयरों में भी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। 

बाजार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा और टाटा मोटर्स 2.87 फीसदी ऊपर हैं और एचडीएफसी में 2.42 फीसदी की तेजी है। टाटा स्टील 2.24 फीसदी और वेदांता में 1.84 फीसदी का उछाल है। सिप्ला, हिंडाल्को में 1.5 फीसदी की बढ़त बनी हुई है और केर्न 1.4 फीसदी चढा है। एचडीएफसी बैंक और जी एंटरटेनमेंट में 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

दिग्गज गिरने वाले शेयरों में एनएमडीसी 1.48 फीसदी नीचे है और गेल 1.42 फीसदी टूटा है। भारती एयरटेल में 1.09 फीसदी की कमजोरी है और आइडिया में 1.01 फीसदी की सुस्ती दर्ज की जा रही है। विप्रो 0.84 फीसदी लुढ़का है और पावर ग्रिड में 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

मिडकैप चढ़ने वाले शेयरों में श्रेई इंफ्रा, इंडियाबुल्स रियल, एनसीसी, पीटीसी इंडिया और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट में 5.73-2.56 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और गिरने वाले मिडकैप शेयरों में एमटेक ऑटो, सीसीएल इंटरनेशन, अजंता फार्मा, सुजलॉन एनर्जी और श्रीराम सिटी यूनियन में 5.5-2.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।