नई दिल्ली : आयकर रिटर्न जमा करने के लिए सोमवार (07 सितंबर) को आखिरी दिन है। गौर हो कि केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड की ओर से आयकर रिटर्न भरने के लिए दो बार तारीख बढ़ाया गया था। गौर हो कि टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने के लिए पहले 31 जुलाई से तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त की गई थी। बाद में एक हफ्ते और बढ़ाकर अंतिम तारीख 7 सितंबर कर दी गई थी।

आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है सोमवार रात तक जितने भी करदाता आएंगे, उनके रिटर्न ले लिए जाएंगे। सोमवार की रात बारह बजे तक आप कहीं से भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इससे पहले, सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख एक सप्ताह के लिये बढ़ाकर सात सितंबर कर दी थी। वित्त मंत्रालय ने कहा था कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि सात सितंबर तक के लिये बढ़ा दी गयी है। पहले यह तारीख 31 अगस्त थी। इससे पहले, आयकर विभाग ने गुजरात के लोगों के लिये आयकर रिटर्न भरने की तारीख सात सितंबर तक के लिए बढ़ाई थी। राज्य में पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन से आम जनजीवन प्रभावित होने के कारण आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई थी।