लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के बीकापुर से सपा विधायक मित्रसेन यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आपको बता दें कि मित्रसेन यादव पांच बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि पहले यह बहुजन समाज पार्टी में भी रहे हैं।

1964 में इन पर दो सगे भाइयों की हत्या का आरोप लगा। जिसमें उन्हें फैज़ाबाद जिले की अदालत में फांसी की सजा सुनाई गई। इलाहाबाद कोर्ट में अपील की लेकिन सजा नहीं बदली। राज्यपाल ने अपने विशेषाधिकार के आधार पर इन्हें छोड़ दिया था।